Siwan News : यातायात को लेकर कार्ययोजना तैयार, नियम का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.
सीवान. बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले में सुचारु यातायात व्यवस्था, सड़कों की स्थिति, जाम और अतिक्रमण की समस्या के स्थायी समाधान के लिए विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र सहित अन्य चिह्नित स्थलों पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जायेगी. साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों के पालन को सख्ती से लागू किया जायेगा. जिलाधिकारी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने नियमित रूप से हेलमेट चेकिंग, चालकों की जांच तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर आर्थिक दंड जैसी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा. सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्वों के निर्वहन के लिए जवाबदेह भी बनाया गया है. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर विस्तार से चर्चा की गयी. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिले के अंदर ऐसे ब्लैक स्पॉट्स को चिह्नित किया जाए जहां अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. इन स्थलों पर शीघ्र उचित सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश एनएच, आरसीडी, एनएचएआइ और आरडब्ल्यूडी सहित सभी तकनीकी विभागों को दिया गया. सड़क पर बने गड्ढों को अविलंब भरने का निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क की खराब स्थिति दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण है. इसके समाधान में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. बैठक में यह भी तय किया गया कि शहर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू अवस्था में रहेंगे. साथ ही 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाने की कार्रवाई की जायेगी. सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन के लिए सभी संबंधित विभागों में आपसी समन्वय स्थापित कर कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही गयी. बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी, उपविकास आयुक्त मुकेश कुमार, सिविल सर्जन, सीवान सदर व महाराजगंज के अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी समेत जिला सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
