गुठनी में पहली बार गंडक तट पर हुई भव्य आरती

गर पंचायत के गोला घाट पर सोमवार की शाम लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर पहली बार गंडक नदी के किनारे भव्य आरती का आयोजन किया गया. वाराणसी के अस्सी घाट से पधारे पंडित राघव शास्त्री के नेतृत्व में आए वैदिक विद्वानों के दल ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच आरती संपन्न कराई.

By DEEPAK MISHRA | October 28, 2025 9:10 PM

गुठनी. नगर पंचायत के गोला घाट पर सोमवार की शाम लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर पहली बार गंडक नदी के किनारे भव्य आरती का आयोजन किया गया. वाराणसी के अस्सी घाट से पधारे पंडित राघव शास्त्री के नेतृत्व में आए वैदिक विद्वानों के दल ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के बीच मां गंगा की आरती संपन्न कराई. दीपों की श्रृंखला और भक्ति संगीत से पूरा घाट आस्था और भक्ति के रंग में जगमग हो उठा. गंगा आरती के दिव्य दृश्य को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. आरती के बाद श्रद्धालुओं ने गंडक में दीप प्रवाहित कर परिवार की सुख-समृद्धि और समाज में शांति की मंगल कामना किया. नगर पंचायत की ओर से घाट की सफाई, सजावट और प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम का संचालन स्थानीय समिति द्वारा किया गया. नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा, यह गुठनी के लिए गर्व का क्षण है कि पहली बार हमारे घाट पर गंगा आरती का आयोजन हुआ है. इसे हर वर्ष परंपरा के रूप में जारी रखा जाएगा. कथा वाचक रवि प्रकाश मिश्र ने बताया, गंडक गंगा की सहायक नदी है, यहां आरती से लोगों में धार्मिक चेतना के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूकता बढ़ेगी. मौके पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सीओ डॉ विकास कुमार, बीडीओ नवनीत नमन समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है