शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग, लाखों का नुकसान

महादेवा थाना क्षेत्र के महादेवा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से बैंक रखा लैपटॉप, प्रिंटर, एसी सहित अन्य कागजात जलकर राख हो गये.

By DEEPAK MISHRA | October 18, 2025 10:03 PM

प्रतिनिधि, सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के महादेवा रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में शनिवार की सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से बैंक रखा लैपटॉप, प्रिंटर, एसी सहित अन्य कागजात जलकर राख हो गये. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय बैंक के अंदर से धुआं और आग की लपटें उठती दिखाई दीं. जिसे स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल विभाग और बैंक कर्मियों को सूचना दी. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटों से बैंक में रखे फर्नीचर, कंप्यूटर, एसी, प्रिंटर, इन्वर्टर, दस्तावेज और अन्य जरूरी उपकरण पूरी तरह जल गया. दमकल कर्मियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली थी कि बैंक के अंदर प्रवेश करना मुश्किल हो गया था. बैंक के एक कर्मी ने बताया कि शुक्रवार को बिहार विधानसभा निर्वाचन कार्य के कारण बैंक बंद था. शनिवार सुबह आग लगने की सूचना मिलने पर सभी लोग मौके पर पहुंचे. जब तक हम लोग पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए थे. अंदर जाकर देखा गया कि सबकुछ जलकर राख हो चुका था. नुकसान के सटीक आकलन के लिए बैंक प्रबंधन की जांच टीम का इंतजार है. इस मामले में महादेवा थानाध्यक्ष विनीत विनायक ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से बैंक में आग लगा था. दमकल की टीम आग पर काबू पा ली थी. बैंक प्रबंधक के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. जांच के उपरांत लैपटॉप, प्रिंटर, इनवर्टर सहित अन्य सामान जला हुआ है. आग लगने का अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई है. बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है