दो स्थानों से बड़ी मात्रा में हथियार व कारतूस बरामद
बुधवार को जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से हथियार के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार की हैं. पहली छापेमारी पुलिस ने गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के समीप की.जहां बाइक सवार दो बदमाशों को कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश जामो बाजार थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खुर्द निवासी युवराज कुमार व गोविंदा कुमार बताए जाते हैं.
प्रतिनिधि,सीवान. बुधवार को जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों से हथियार के साथ पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार की हैं. पहली छापेमारी पुलिस ने गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के अफराद मोड़ के समीप की.जहां बाइक सवार दो बदमाशों को कट्टा व गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश जामो बाजार थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर खुर्द निवासी युवराज कुमार व गोविंदा कुमार बताए जाते हैं. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अफराद मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देख भागने लगे. मौजूद पुलिस बलों ने उन्हें पकड़ लिया. तलाशी के क्रम में उनके पास से एक कट्टा, दो गोली, एक मोबाइल तथा बरामद किया गया. बाइक भी जब्त कर लिया गया. प्राथमिकी के बाद दोनों को अगली कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया गया.वही दूसरी छापेमारी आंदर थाना की गश्त दल ने मंगलवार की रात छापेमारी कर हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार की . घटना की जानकारी देते हुए एसडीपीओ टू गौरी कुमारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के तिवारी के भटकन गांव में अभिषेक तिवारी अपने घर पर अवैध हथियार रखा हुआ है जो खरीद बिक्री का काम करता है. जिसके बाद पुलिस में छापेमारी की तो एक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस ,एक दो नाली बंदूक,दो बंदूक का कारतूस, एक पिस्टल का मैगजीन बरामद किया गया. जहां उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
