Siwan News : डॉक्टर के क्लिनिक से नकद सहित पांच लाख की चोरी
महादेवा थाना क्षेत्र के हुसैनी मोड़ के पास मंगलवार की मध्य रात चोरों ने एक निजी चिकित्सक के क्लिनिक को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया.
सीवान. महादेवा थाना क्षेत्र के हुसैनी मोड़ के पास मंगलवार की मध्य रात चोरों ने एक निजी चिकित्सक के क्लिनिक को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने करीब 2:30 बजे रात में क्लिनिक का शटर तोड़कर अंदर घुसकर नकद समेत करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली. पीड़ित चिकित्सक डॉ अन्नू बाबू ने महादेवा थाने में दो अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि चोरों ने क्लिनिक में रखे चार लाख 90 हजार रुपये नकद के अलावा कुछ दवाइयां और मेडिकल उपकरण भी चुरा लिए हैं. यह क्लिनिक हुसैनी मोड़ जैसे व्यस्त इलाके में स्थित है. इसके बावजूद चोरों ने बड़ी आसानी से घटना को अंजाम दिया. सुबह जब क्लिनिक खोला गया, तब चोरी का पता चला. इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गयी. घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच में जुटी है.
नहीं हो रही है नियमित गश्ती :
इधर, चोरी की इस घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रात के समय गश्त की कमी के कारण चोर बेखौफ हो गये हैं. हाल के महीनों में इस तरह की चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं जिससे व्यापारियों और आम नागरिकों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगो ने पुलिस गश्त बढ़ाने और रात्रि में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
