लिच्छवी एक्सप्रेस से 43 लीटर शराब बरामद

रेल सुरक्षा बल की भटनी और सीवान टास्क टीम ने शनिवार को संयुक्त अभियान चलाकर आनंद विहार–सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस से 43 लीटर शराब बरामद की है.

By DEEPAK MISHRA | October 19, 2025 9:02 PM

प्रतिनिधि,सीवान. रेल सुरक्षा बल की भटनी और सीवान टास्क टीम ने शनिवार को संयुक्त अभियान चलाकर आनंद विहार–सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस से 43 लीटर शराब बरामद की है. जानकारी के अनुसार, शनिवार को ट्रेन संख्या 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस में मैरवा स्टेशन के पास कोच संख्या एस-3 के शौचालय के पास से दो पिट्ठू बैग और एक प्लास्टिक की बोरी लावारिस हालत में बरामद की गई.तलाशी के दौरान उसमें रखी 43.02 लीटर शराब बरामद हुई, जिसमें 20.82 लीटर विदेशी एवं 22.20 लीटर देसी थी.जप्त शराब की अनुमानित कुल कीमत 30,205 रुपए बताई जा रही है. जटास्क टीम भटनी के सउनि हृदयानंद तिवारी,राम सकल यादव,संतोष कुमार यादव,अरविंद कुमार,एस्कॉर्ट पार्टी भटनी,टास्क टीम सीवान विजय यादव एवं राजेंद्र प्रसाद शामिल थे. शराब बेचने और पीने के आरोप में 19 धराये प्रतिनिधि,सिवान . विधानसभा चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. वहीं शराब भी बरामद की जा रही है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मद्यनिषेध व उत्पाद विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है. 18 अक्टूबर को उत्पाद विभाग द्वारा 16 शराबियों व तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. बताया कि विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 345.000 लीटर अवैध देसी शराब एवं 0.750 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही एक दो पहिया वाहन को जब्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है