पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में 21 नामजद

थाना क्षेत्र के मंसाहाता गांव में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.विदित हो कि पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर मंसाहाता के दो पक्षों में सोमवार को मारपीट हो गयी थी.

By DEEPAK MISHRA | October 28, 2025 9:32 PM

प्रतिनिधि, बड़हरिया. थाना क्षेत्र के मंसाहाता गांव में सोमवार को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के छह नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.विदित हो कि पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर मंसाहाता के दो पक्षों में सोमवार को मारपीट हो गयी.जिसमें दोनों पक्षों के दो-दो लोगों का सिर फट गया.वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने थानाध्यक्ष छोटन कुमार के नेतृत्व में सोमवार की रात में एक पक्ष के सुभाष यादव, जयप्रकाश यादव व बलिराम यादव को गिरफ्तार कर लिया तो दूसरे पक्ष के संदीप कुमार राम, सोनू राम व शैलेश राम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने संदीप राम के आवेदन पर जयप्रकाश यादव, बलिराम यादव, सुभाष यादव सहित 12 लोगों को नामजद किया है तो दूसरे पक्ष के राजेश यादव ने शैलेश राम, सोनू राम, संदीप राम सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. इनमें पुलिस ने छह आरोपियों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया है.उन्हें मंगलवार को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है