siwan news. रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 1390 आवेदकों का चयन

दरौंदा बीआरसी में शुक्रवार को जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन हुआ

By Shashi Kant Kumar | December 19, 2025 10:24 PM

दरौंदा. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के परिसर में शुक्रवार को जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, एसडीओ अनिता सिन्हा, डीपीएम कृष्णा गुप्ता, बीडीओ सिम्पी कुमारी, बीपीएम अमित प्रीतम आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका दीदी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. आज उससे दो कदम आगे बढ़कर जीविका दीदियों ने विभिन्न कंपनियों को एक मंच पर आमंत्रित कर क्षेत्र के युवक-युवतियों को रोजगार देने हेतु रोजगार मेला का जो आयोजन किया है वह काफी सराहनीय है. विधायक ने मेले में लगे सभी स्टाल का निरीक्षण किया. रोजगार मेले में 25 कंपनियों के स्टाल लगाए गए थे. ऑनलाइन तथा ऑफलाइन 4960 युवक-युवतियों ने निबंधन कराया. इनमें से 1390 को विभिन्न कंपनियों में कार्य करने के लिए चुना गया. वहीं ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के लिए 3570 युवक युवतियों को चुना गया. इस संबंध में बीपीएम अमित प्रीतम ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी की ओर चयन पत्र दिया जाएगा, जिसे जीविका कार्यालय से हस्तगत करा दिया जाएगा. मौके पर जीविका से कृष्णा गुप्ता, सुमंत दास, रजनीश मिश्रा, बीइओ सौरभ सुमन, मुखिया राम कृष्ण सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि उमेश सिंह, वीरेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, हरेंद्र कुशवाहा, उमाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है