दिव्यांग, बुजुर्गों व युवाओं में दिखा उत्साह, जमकर किया मतदान

सीवान : दरौंदा विस उपचुनाव को ले सोमवार को मतदान करने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों और दूसरे प्रदेशों में रहकर काम करने वाले या पढ़ने वाले ने बूथों पर आकर मतदान किया. सुबह से ही कोई अकेले तो कोई सहारा लेकर बूथों तक पहुंचते रहे और कतारबद्ध होकर वोट देते रहे. उनके जोश, जज्बे, व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2019 6:28 AM

सीवान : दरौंदा विस उपचुनाव को ले सोमवार को मतदान करने के लिए बुजुर्गों, दिव्यांगों और दूसरे प्रदेशों में रहकर काम करने वाले या पढ़ने वाले ने बूथों पर आकर मतदान किया. सुबह से ही कोई अकेले तो कोई सहारा लेकर बूथों तक पहुंचते रहे और कतारबद्ध होकर वोट देते रहे. उनके जोश, जज्बे, व हौसले को देख लोगों ने कहा, काश इनकी तरह देश का हर आदमी अपने वोट की ताकत व जिम्मेदारी को समझता.

आधी आबादी ने अपने अधिकार का जमकर किया इस्तेमाल : सीवान. दरौंदा विस उपचुनाव के मतदान के दौरान आधी आबादी ने अपने अधिकार का जमकर इस्तेमाल किया. इसमें बेटियों से आगे हर घर की बहुओं ने वोट देते नजर आयी. सिसवन प्रखंड के बूथ संख्या 90 व 91 पर महिलाओं की भीड़ उमड़ी रही.
महिलाएं लाइन में लगकर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करती रही. इसी तरह चितौली व गंगपुर सिसवन में भी महिलाओं की कतार देखने को मिला. विभिन्न बूथों पर मतदान करने पहुंची महिलाओं मतदाताओं का कहना था कि देश का नागरिक होने का आज कर्तव्य निभाया है.

Next Article

Exit mobile version