शराब पीने से मना किया तो चाचा ने भतीजे को मौत के घाट उतारा

सीवान : बिहार के सीवान में युवक को अपने चाचा को शराब पीने से मना करना महंगा पड़ गया. चाचा को भतीजे की सिख रास नहीं आयी और उसने भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में भतीजे की मौत भी हो गयी. घटना सीवान थाने से महज 200 मीटर दूर गंगपुर सिसवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2018 7:37 PM

सीवान : बिहार के सीवान में युवक को अपने चाचा को शराब पीने से मना करना महंगा पड़ गया. चाचा को भतीजे की सिख रास नहीं आयी और उसने भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में भतीजे की मौत भी हो गयी. घटना सीवान थाने से महज 200 मीटर दूर गंगपुर सिसवन गांव की है. जहां, बुधवार की शाम शराब पीने से मना करने पर चाचा ने अपने ही भतीजे पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चाचा विश्वनाथ यादव को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक गंगपुर सिसवन गांव के वार्ड नंबर 2 निवासी विश्वनाथ यादव बुधवार की दोपहर शराब पी लिया था. उसे नशे में धुत देख भतीजा श्रीनिवास यादव शराब पीने से मना किया. यह बात सुन चाचा आक्रोशित हो गया. वह भद्दी-भद्दी गालियां देने लगा. जिसका भतीजे ने विरोध तो नशे में धुत चाचा ने भतीजे पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि मृत श्रीनिवास यादव की छह माह पहले आंदर थाने के मसूदा गांव में शादी हुई थी. वह गुजरात में एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. एक माह पहले अपने पिता की बीमारी की सूचना पर घर आया था. करीब 15 दिन पहले ही उसके पिता की बीमारी से मौत हो गयी थी. तभी से वह घर पर ही रह रहा था.