sitamarhi news: महिला ने दुर्व्यवहार का लगाया आरोप, प्राथमिकी

नगर के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत पुपरी गांव निवासी संतोष महतो की पत्नी मालती देवी के शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By VINAY PANDEY | April 17, 2025 7:17 PM

पुपरी. नगर के वार्ड संख्या तीन अंतर्गत पुपरी गांव निवासी संतोष महतो की पत्नी मालती देवी के शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय निवासी प्रहलाद महतो, लड्डू महतो समेत अन्य दो को नामजद आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपी पर जबरदस्ती करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. शिकायत पत्र में कहा गया है कि विगत रात्रि हमारे बगल में एक शादी समारोह था. जिसमें भगवती पूजा हेतु लोग गए थे. मैं भी पीछे से गयी तो नामजद में से एक मेरा मुंह दबा दिया और दूसरे ने बाह पकड़ कर खींचते हुए मेरे साथ दुर्व्यवहार करने का कोशिश किया. 68 लीटर नेपाली सौंफी शराब जब्त, तस्कर फरार पुपरी. स्थानीय थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरिहरपुर चौक पर पुआल में रखे 68 लीटर नेपाली सौंफी शराब को जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है