विभिन्न थानों में 11 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति
पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने जिले के विभिन्न थाना व प्रतिष्ठानों में कुल 11 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.
सीतामढ़ी. पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने जिले के विभिन्न थाना व प्रतिष्ठानों में कुल 11 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इसमें पुअनि वीरेंद्र कुमार सिंह को पुनौरा थाना से कन्हौली थाना अनुसंधान इकाई, सपुअनि प्रभुनाथ राम को पुलिस केंद्र से पुनौरा थाना, सपुअनि मृत्युंजय कुमार चौधरी को मेहसौल थाना से बैरगनिया थाना अनुसंधान इकाई, सपुअनि अजय कुमार सिंह को पुनौरा थाना से पुनौरा थाना विधि-व्यवस्था, पीटीसी प्रविंद कुमार को पुलिस केंद्र से बोखड़ा थाना अनुसंधान इकाई, पीटीसी विमल बहरदार को बोखड़ा थाना से पुलिस केंद्र, पीटीसी सुनील मिश्रा को पुलिस केंद्र से मेहसौल थाना, पीटीसी प्रमोद कुमार को पुलिस केंद्र से बेलसंड थाना, पीटीसी विमल कुमार को पुलिस केंद्र से परसौनी थाना, पीटीसी प्रियंका कुमारी को पुलिस केंद्र से महिला थाना तथा पीटीसी अवधेश कुमार को पुलिस केंद्र से पुलिस उपाधीक्षक रक्षित का कार्यालय में प्रतिनियुक्ति की गयी है. आदेश में पुलिस अधीक्षक ने उक्त सभी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब अपने-अपने नव पदस्थापित प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
