वृद्ध महिला से मारपीट व लूटपाट का आरोप, प्राथमिकी

नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या चार निवासी नंदलाल दास के करीब 75 वर्षीया पत्नी शिवदुलारी देवी की शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By VINAY PANDEY | December 14, 2025 6:43 PM

पुपरी. नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या चार निवासी नंदलाल दास के करीब 75 वर्षीया पत्नी शिवदुलारी देवी की शिकायत पत्र पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें तुलसी दास, विनोद दास, जितेंद्र दास, किरण देवी, संतोषी देवी, डिंपी देवी समेत अन्य को नामजद आरोपी बनाया गया है. नामजद आरोपी पर हरवे हथियार, लाठी, खंती, कुल्हाड़ी आदि लेकर घर में घुसने, गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने व घर में रखें सारा सामान फेंकते हुए नगद एक लाख रुपये लेकर भाग जाने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं. बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी व जुर्माना पुपरी. विद्युत उर्जा चोरी को लेकर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पुपरी के कनीय अभियंता रवि भूषण के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गए आवापुर निवासी शिबू साह के पुत्र बिंदे साह को आरोपी बनाया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, उपभोक्ता बिंदे साह के ऊपर विभाग का बकाया राशि होने के कारण लाइन काट दिया गया था. इसके बाद भी बिजली जला रहे थे. बिंदे साह पर 38476 पूर्व का बकाया सहित आर्थिक जुर्माना लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है