मातृ एवं शिशु अस्पताल में अव्यवस्थाओं पर डीएम सख्त, प्रबंधक का वेतन स्थगित
शहर स्थित पुराने सदर अस्पताल परिसर में संचालित मातृ एवं शिशु अस्पताल का रविवार को डीएम प्रतिभा रानी ने निरीक्षण किया.
शिवहर. शहर स्थित पुराने सदर अस्पताल परिसर में संचालित मातृ एवं शिशु अस्पताल का रविवार को डीएम प्रतिभा रानी ने निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल परिसर व शौचालयों में साफ-सफाई तथा मरीजों के लिए पेयजल की कमी पाए जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार का निर्देश दिया. पंजीकरण काउंटर बंद रहने, बैठने की उचित व्यवस्था नहीं होने, ओपीडी के अव्यवस्थित संचालन, चिकित्सकों के नेम प्लेट नहीं होने तथा दवाओं के बिखरे रहने पर भी डीएम ने आपत्ति जताई. लापरवाही को गंभीर मानते हुए अस्पताल प्रबंधक मोहम्मद इफ्तेखार का वेतन स्थगित किया गया तथा सिविल सर्जन डॉ. दीपक कुमार को उनसे स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया गया. डीएम ने एक सप्ताह में व्यवस्था सुधार कर रिपोर्ट देने को कहा. साथ ही नए भवन निर्माण स्थल का निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण कार्य समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
