शराब के नशे में हंगामा करते तीन गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के रीगा रोड़ में शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | December 14, 2025 6:42 PM

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान थाना क्षेत्र के रीगा रोड़ में शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के देव कृष्ण, पुनौरा थाना क्षेत्र के अंशु कुमार एवं सुप्पी थाना क्षेत्र के विकास कुमार के रूप में की गयी है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पूर्व के कांड का फरार वारंटी गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात महमदपुर गांव में छापेमारी कर पूर्व के कांड में फरार वारंटी रामदेव सदा के पुत्र अशोक सदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अपर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि उक्त आरोपी के ऊपर न्यायालय से वारंट निर्गत था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है