स्कूटी से 54 लीटर सौंफी शराब जब्त, तस्कर गिरफ्तार
सहियारा थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम बसबिट्टी मोड़ से बिना निबंधन नंबर की स्कूटी से 54 लीटर नेपाली सौंफी शराब जब्त की है.
बथनाहा. सहियारा थाने की पुलिस ने शनिवार की शाम बसबिट्टी मोड़ से बिना निबंधन नंबर की स्कूटी से 54 लीटर नेपाली सौंफी शराब जब्त की है. साथ ही मौके से तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के बसबिट्टी निवासी मोहन सिंह के पुत्र मधुरेंद्र सिंह के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 13 कांडों में जब्त 1076 लीटर शराब का विनष्टीकरण सुप्पी. रविवार को स्थानीय थाना परिसर में 13 कांडों में जब्त कुल 1076 लीटर नेपाली सौंफी शराब का विनष्टीकरण किया गया. इस मौके पर प्रतिनियुक्त दंडाघिकारी सीओ किशुनदेव राय के अलावा थानाध्यक्ष संजीत कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप, प्राथमिकी रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की के बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत लड़की के पिता ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
