अलग-अलग सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत
थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार व शनिवार को सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गयी.
बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार व शनिवार को सड़क हादसे में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के मधुबन बाजार में बाइक फिसलने के बाद गिरकर श्रीराम कुमार की मौत हो गयी. वह मधुबन बाजार का रहनेवाला था. वह अपने घर से मधुबन बाजार कुछ सामान लाने के लिए बाइक से निकला था. उसके सिर पर गहरी चोट आयी. मौजूद लोग इलाज हेतु सीएचसी लेकर आये, जहां चिकित्सक ने सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. बाइक सवार दूसरा व्यक्ति इलाजरत है. दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के पचरा निमाही पंचायत स्थित महमदपुर गांव के पास तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महमदपुर गांव निवासी शत्रुघ्न मंडल के पुत्र जितेंद्र मंडल के रूप में की गयी है. वह शनिवार को शाम में बाजार से सामान लाने के लिए पैदल निकला था. रविवार की दोपहर इलाज के दौरान मैक्स अस्पताल पटना में उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बाइक चालक पचरा गांव निवासी सुबोध पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के पिता शत्रुघ्न मंडल ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
