बथनाहा में तीन दिन आठ घंटे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

क्षेत्र में गुरुवार से लगातार तीन दिन तक आठ घंटे लिये विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गयी है.

By VINAY PANDEY | December 4, 2025 6:40 PM

बथनाहा. क्षेत्र में गुरुवार से लगातार तीन दिन तक आठ घंटे लिये विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गयी है. विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार, गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को सुबह 9.00 से शाम 5.00 बजे तक बिजली कटौती प्रभावी रहेगा. बथनाहा बिजली विभाग के एसडीओ शशिभूषण कुमार ने बताया कि पावर हाउस में लगे ट्रांसफार्मर को बदलने का कार्य किया जा रहा है. ट्रांसफार्मर बदलने के दौरान सुरक्षा कारणों से बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रखी जाएगी, ताकि तकनीकी कर्मी बिना जोखिम के कार्य पूरा कर सकें. एसडीओ ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर लगाए जाने के बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता में सुधार होगा और उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टेज मिलेगा. विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि में बिजली कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने दैनिक कार्यों की योजना बनाएं. विभाग का कहना है कि तय समय सीमा के भीतर कार्य पूरा कर चौथे दिन से सामान्य आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है