मोटरसाइकिल की ठोकर से जख्मी किया
पुपरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी चंद्रकांत साह ने सड़क दुर्घटना में जख्मी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बाजपट्टी. पुपरी थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी चंद्रकांत साह ने सड़क दुर्घटना में जख्मी होने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना आठ नवंबर 2025 की है. बताया है कि वह अपने पुत्र का इलाज कराने सीतामढ़ी जा रहा था. इसी दौरान सीतामढ़ी की तरफ से सुनमनी टोल हाइस्कूल के मैदान में खेसारी लाल यादव का प्रोग्राम देखने आ रहे तीन मोटरसाइकिल सवार नशे में धुत लोगों ने उसे ठोकर मार दी. वादी के पैर में गहरी चोट आयी तथा उसके पुत्र का सिर फट गया. वहीं, उसकी भाभी को भी काफी चोट आयी. इसको लेकर पंचायत किया गया कि इलाज का खर्चा मोटरसाइकिल सवार उठाएगा, लेकिन आरोपी अनिल यादव को जब यह बात कही गयी तो रिंगबांध सीतामढ़ी के एक निजी अस्पताल में जहां वादी के पैर का इलाज चल रहा था, 22 नवंबर को कुछ असामाजिक तत्वों के साथ आकर वादी एवं पूनम देवी तथा इंदु देवी को जान से मारने की धमकी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
