सीतामढ़ी को आपदाग्रस्त 12 जिलों की सूची में जोड़ने का आग्रह
बाढ़ तथा मोंथा तूफान से धान तथा अन्य फसलों की व्यापक क्षति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीतामढी जिला को आपदाग्रस्त 12 जिलों की सूची मे जोडने का आग्रह किया है.
सीतामढ़ी. संयुक्त किसान मोर्चा, बिहार के वरिष्ठ किसान नेता अशोक कुमार सिंह, संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, उत्तर बिहार के संयोजक डॉ आनंद किशोर तथा जिलाध्यक्ष जलंधर यदुवंशी ने बिहार के कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार से मिलकर सीतामढी में वर्षा, बाढ़ तथा मोंथा तूफान से धान तथा अन्य फसलों की व्यापक क्षति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए सीतामढी जिला को आपदाग्रस्त 12 जिलों की सूची मे जोडने का आग्रह किया है. डॉ किशोर ने बताया कि बातचीत में प्रधान सचिव ने कहा कि अभी आपदाग्रस्त जिला को जोडने का दरवाजा बंद नही हुआ है. आप डीएम से शीघ्र फसल क्षति रिपोर्ट भिजवायें. प्रधान सचिव से वार्ता के आलोक में डॉ किशोर ने डीएम से आग्रह किया है कि किसान-मजदूरों की दयनीय स्थिति को देखते हुए जिले के छुटे हुए प्रखंडों से फसल क्षति रिपोर्ट मंगाकर एक समेकित पूरक रिपोर्ट सरकार को भिजवाया जाए. बगल के शिवहर जिला को आपदाग्रस्त जिला घोषित होना तथा सीतामढी का छूटना तथा पीडितों को सहायता से वंचित होना अन्नदाता के प्रति बडा अन्याय होगा.आप संकटग्रस्त किसानों के प्रति उदार दृष्टिकोण अपनायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
