ई-रिक्शा व पिकअप वैन में टक्कर, महिला समेत सात जख्मी

नेपाल के गौर-चंद्रपुर सड़क खंड में ई रिक्शा व पिकअप के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के चार सहित सात लोग जख्मी हुए हैं.

By VINAY PANDEY | December 4, 2025 6:41 PM

बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). नेपाल के गौर-चंद्रपुर सड़क खंड में ई रिक्शा व पिकअप के बीच हुई टक्कर में एक ही परिवार के चार सहित सात लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें गंभीर रूप से जख्मी एक बच्ची को इलाज के लिए वीरगंज भेजा गया है. डीएसपी विष्णु प्रदीप व्सयाल ने बताया कि रौतहट जिले के माधवनारायण नगरपालिका वार्ड नंबर तीन स्थित गौर-चंद्रपुर सड़क खंड में चंद्रपुर से गौर जा रही ई-रिक्शा (प्र.2-03-001 ह -1074) व विपरीत दिशा से आ रही पिकअप (बीआर 06 जीजी 5404) की आपस में भिड़ंत हो गयी. इस घटना में ई-रिक्शा में सवार यमुनामाई गांवपालिका चार सुरुआठा निवासी जमशेद आलम (34 वर्ष), बरहथवा नपा-2 हज़रिया के नागेंद्र बैठा की पत्नी रिंकू बैठा(27 वर्ष), उसकी पुत्री अनुष्का बैठा (7 वर्ष), अनन्या बैठा(5 वर्ष), पुत्र आयुष बैठा (तीन वर्ष),रोमन बैठा (दो वर्ष) एवं माधवनारायण नपा छह सखुआवा के राम विश्वास बैठा(20 वर्ष) जख्मी हैं. जख्मी अनुष्का को इलाज के लिए वीरगंज भेजा गया है. जबकि अन्य जख्मी को सुकदेव चौक स्थित शिव दर्शन व तराई श्रेत्र के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. डीएसपी ने बताया कि पिकअप चालक बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना श्रेत्र के बड़हरवा गांव के रामसेवक साह के 31 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार साह को नियंत्रण में लेकर आवश्यक करवाई के लिए पुलिस कार्यालय, गरुडा में रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है