सरकारी स्कूलों के लिए मॉडल टाइम-टेबल हुआ लागू
शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में नया मॉडल टाईम-टेबल लागू कर दिया है. यानी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय के साथ ही मदरसा विद्यालय में एक ही टाइम टेबल पर निर्धारित कार्यक्रम होंगे.
सीतामढ़ी. शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में नया मॉडल टाईम-टेबल लागू कर दिया है. यानी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय के साथ ही मदरसा विद्यालय में एक ही टाइम टेबल पर निर्धारित कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की जिम्मेवारी भी बढ़ा दिया है. शिक्षकों को बच्चों के गेट-अप, पोशाक, बाल ओर नाखून की भी जांच करने का नया जिम्मा दिया गया है.
— एसेंबली में लाउडस्पीकर आवश्यक
कहा गया है कि अनिवार्य रूप से बच्चों के लिए खेल – कूद, संगीत, नृत्य और पेंटिंग का एक घंटी निर्धारित करनी है. प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समयांतराल निर्धारित होंगे। एक ही साथ सभी वर्गों के लिए एक विद्या/गतिविधि जैसे-खेल-कूद आदि निर्धारित नहीं किए जाएंगे. विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड/सेंटअप परीक्षा ली जा रही हो तो अन्य कक्षाओं को स्थगित नहीं किया जायेगा. यह भी कहा गया है कि शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधि यानी निर्धारित बैगलेस सुरक्षित शनिवार वर्ग 01 से 08 तक के लिए जारी रहेगी.
— हर माह एक शनिवार को पेरेंट्स मीटिंग
मध्यांतर तक माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य होगा. भोजन के बाद बाल संसद, खेल-कूद, अभिभावकों के साथ बैठक (महीने में एक शनिवार को) आयोजित की जायेगी. जिस माह में पांचवा शनिवार आएगा, उस दिन स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर पिछले सभी शनिवार में बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों का प्रदर्शन किया जायेगा एवं समीक्षा करते हुए शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन किया जायेगा. कक्षा में कमजोर बच्चे आगे की पंक्तियों में बैठेंगे. प्रत्येक दिन बच्चों को गृह कार्य देने के साथ ही अगले दिन उसकी जांच करना प्रत्येक शिक्षक का दायित्व होगा. — क्या है स्कूलों के लिए मॉडल टाइम टेबल09:30 पूर्वाह्न: विद्यालय शुरू होने का समय
09:30 से 10:00 तक: प्रार्थना आदि
10:00 से 10:40 तक : पहली घंटी
10:40 से 11:20 तक : दूसरी घंटी
11:20 से 12:00 तक : तीसरी घंटी
12:00 से 12:40 तक : एमडीएम
12:40 से 1:20 तक : चौथी घंटी
01:20 से 02:00 तक: पांचवीं घंटी
02:00 से 02:40 तक : छठीं घंटी
02:40 से 03:20 तक : सातवीं घंटी
03:20 से 04:00 तक : आठवीं घंटी
04:00 अपराह्न: छुट्टी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
