sitamarhi news : नाश्ता दुकान से हजारों मूल्य का उपस्कर चोरी
एनएच 527सी के बगल में नाश्ता दुकान से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य का उपस्कर चोरी कर ली. इस घटना को लेकर नाश्ता दुकानदार कुसैल निवासी सुशील पंडित की पत्नी फोटो देवी ने स्थानीय थाना पुलिस को आवेदन दिया है.
पुपरी. एनएच 527सी के बगल में नाश्ता दुकान से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपये मूल्य का उपस्कर चोरी कर ली. इस घटना को लेकर नाश्ता दुकानदार कुसैल निवासी सुशील पंडित की पत्नी फोटो देवी ने स्थानीय थाना पुलिस को आवेदन दिया है. आवेदन में फोटो देवी ने बताया है कि वह एनएच के समीप केशोपुर पूरा निवासी जगरनाथ पाठक के जमीन में किराये के घर में नाश्ता दुकान का संचालन करते हैं. रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने दुकान से उपस्करों की चोरी कर ली. चार घरों में आग से लाखों की संपत्ति खाक फोटो-10 आग के बाद बिखरा मलबा. बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के भासेपुर वार्ड नंबर तीन में बुधवार की दोपहर चार घरों में आग से लाखों का नुकसान पहुंचा है. प्रभावित लोगों में विनय राय, रामलाल राय, सुहित राय तथा शंभु राय शामिल है. ग्रामीणों द्वारा सूचना पर फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. इस दौरान घर में रखे गए अनाज, कपड़े, जरूरी कागजात सहित लाखों का नुकसान हो गया. पीड़ितों द्वारा आग के कारणों को नहीं बताया गया है. फायर ब्रिगेड के आने से पहले ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. सीओ प्रभात कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही उन्होंने कर्मचारी पंकज कुमार को घटनास्थल पर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
