जन स्वास्थ्य जोखिम प्रबंधन जागरुकता रथ रवाना
जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड में आपदा प्रबंधन पहल अंतर्गत आपातकालीन स्थिति में जन-स्वास्थ्य जोखिम प्रबंधन विषय पर एक समन्वित कार्यक्रम संचालित है.
डुमरा. जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, स्वास्थ्य विभाग, रिलायंस फाउंडेशन व अदिथि के संयुक्त तत्वावधान में जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड में आपदा प्रबंधन पहल अंतर्गत आपातकालीन स्थिति में जन-स्वास्थ्य जोखिम प्रबंधन विषय पर एक समन्वित कार्यक्रम संचालित है. यह जागरूकता कार्यक्रम रिलायंस फाउंडेशन के आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यान्वित किया जा रहा है. इस पहल का उद्देश्य आपदा एवं आपातकालीन परिस्थितियों के साथ-साथ सामान्य समय में भी जन-स्वास्थ्य से जुड़े जोखिमों को कम करना व समुदाय स्तर पर तैयारी, जागरूकता व क्षमता को सुदृढ़ करना है. प्रभारी आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत रुन्नीसैदपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के आशा दीदियों को आपातकालीन जन-स्वास्थ्य जोखिम प्रबंधन, स्वच्छता, सुरक्षित पेयजल व रोगों की रोकथाम से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं एवं समुदाय में जागरूकता फैलाने के तरीकों का प्रशिक्षण दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब प्रशिक्षित आशा दीदियाँ ग्रामीण स्तर पर जनस्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों का सक्रिय रूप से संचालन कर रही हैं. इसी क्रम में रुन्नीसैदपुर प्रखंड के विभिन्न गांवों में जन-जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर उन्होंने समाहरणालय परिसर से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर राष्ट्रीय प्रशिक्षण समन्वयक देबद्रिता सेन गुप्ता, राज्य कार्यक्रम समन्वयक सूरज कुमार, कार्यक्रम समन्वयक रोहित सिंह, राजीव व प्रिय रंजन समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
