19 व 20 दिसंबर को भव्य सामूहिक संगीतमय भजन संध्या एवं श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ
श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में 19 एवं 20 दिसंबर को शहर के भरतिया अतिथि भवन में भव्य सामूहिक संगीतमय भजन संध्या एवं श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया जायेगा.
सीतामढ़ी. श्री श्याम सेवा मंडल के तत्वावधान में 19 एवं 20 दिसंबर को शहर के भरतिया अतिथि भवन में भव्य सामूहिक संगीतमय भजन संध्या एवं श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में प्रथम दिवस कानपुर के श्रेष्ठ दीक्षित तथा नानपारा के कुमार सानू भजन संध्या में अपने सुमधुर भजनों की रसधार बहाएंगे. दूसरे दिन विशाखापटनम ख्यातिप्राप्त अखंड पाठ वाचक नरेश शर्मा के अलावा कोलकाता के चर्चित प्रताप म्यूजिकल ग्रुप व कोलकाता का ही इंदिरा डांस ग्रुप के कलाकार विशेष आकर्षण होंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम की सफलता को लेकर आयोजन समिति की एक बैठक हुई. जिसमें कार्यों की जिम्मेदारी तय करते हुए सदस्यों को जवाबदेही दी गयी. कार्यक्रम के आयोजन प्रभारी सनदी लेखाकार निहाल हिसारिया ने बताया कि अमन हिसारिया, प्रिंस मोहता, आशीष अग्रवाल, मनोज परशुरामपुरिया, अमन गोयल, निहाल हिसारिया, अनिल हिसारिया, रौनक हिसारिया को एक्सचेंज रोड, पंकज जालान, सौरभ खेमका, अमन सर्राफ, अंकित परशुरामपुरिया, विशाल कुमार, मयंक सुंदरका, नवीन परशुरामपुरिया, नमन अग्रवाल को खेमका कॉलोनी, अमित अग्रवाल, विक्की खेमका, पंकज हिसारिया, प्रवीण जालान, सुमित भरतिया सुमित परशुरामपुरिया को मेन रोड, संजय हिसारिया, कृष्णा राजगढ़िया, दीपक शर्मा, सिद्धार्थ सर्राफ, राहुल गुप्ता, केशव सर्राफ व गिरिधारी उदयका को कोट बाजार एवं सुनील खेमका, प्रदीप तुलस्यान, संस्कार भरतिया को महंथ साह चौक से डुमरा तक और जनकपुर रोड पुपरी व सुरसंड में संजय हिसारिया, प्रिंस मोहता, निहाल हिसारिया, अनिल हिसारिया, विक्की खेमका व केशव सर्राफ को आमंत्रण पत्र वितरण की जवाबदेही सर्वसम्मति से दी गयी. जबकि सवामनी प्रसाद का कार्य नवीन परशुरामपुरिया, अमित अग्रवाल, राहुल गुप्ता केशव सर्राफ व अमित अग्रवाल एवं फलाहार कार्य की कमान प्रिंस मोहता और सौरव खेमका के साथ अमन हिसारिया, अमन गोयल, रौनक हिसारिया, दीपक शर्मा, कृष्णा राजगढ़िया, अनिल हिसारिया, पंकज जालान, प्रवीण जालान मनोज परशुरामपुरिया, अमन सर्राफ को दी गयी. वहीं, आमंत्रित कलाकारों के सहयोगी में विक्की खेमका, पंकज हिसारिया, अमित अग्रवाल, सुमित परशुरामपुरिया एवं सौरभ हिसारिया होंगे. प्रसाद निर्माण अतुल शर्मा, सौरभ खेमका, मनीष यादव की जिम्मेवारी होगी. जबकि कार्यक्रम में सम्मान सह मंच संचालन का दायित्व नीरज कुमार गोयनका को सौंपा गया है. अन्य कार्य हेतु अन्य सदस्यों को भी जवाबदेही दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
