विवाद के बाद प्रधान शिक्षिका और शिक्षिका निलंबित
जिले के डुमरा प्रखंड के प्रावि पोखर टोल, बरियारपुर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है.
सीतामढ़ी. जिले के डुमरा प्रखंड के प्रावि पोखर टोल, बरियारपुर पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बना हुआ है. यहां की प्रधान शिक्षिका अहाना गुप्ता व शिक्षिका पुनीता कुमारी के बीच उत्पन्न विवाद के चलते बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने के साथ ही स्कूल व उन दोनों की भी बदनामी हुई है. इस पूरे विवाद से अवगत होने के बाद डीईओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने विवादित उक्त प्रधान शिक्षिका व शिक्षिका दोनों को निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय डुमरा बीईओ का कार्यालय निर्धारित किया गया है.
प्रधान शिक्षिका पर 13 दिसंबर 25 को स्कूल परिसर में हुए विवाद का वीडियो रिकॉर्डिंग कर वायरल करने का आरोप है. खास बात यह प्रधान गुप्ता द्वारा विवाद की कोई सूचना डीईओ/डीपीओ को नहीं दी गई थी. जारी पत्र में डीईओ त्रिपाठी का मानना है कि वायरल वीडियो में विद्यालय परिसर में हुए विवाद से विद्यालय का वातावरण दूषित हुआ, जिससे विभाग की छवि धूमिल होने के साथ ही विभाग के विरूद्ध गतिविधि को भी दर्शाता है. वीडियो के आलोक में डीईओ ने प्रधान से 15 दिसंबर को स्पष्टीकरण की मांग की गई. हालांकि उनका स्पष्टीकरण श्रीमती भ्रामक पाया गया। इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया है.
— प्रधान शिक्षिका से मारपीट में शिक्षिका फंसी
13 दिसंबर 25 को हुए विवाद की जांच डीईओ ने बीईओ से जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया था कि शिक्षिका कुमारी द्वारा प्रधान गुप्ता के साथ उग्र लड़ाई एवं मारपीट किया गया था, जिसमें प्रधान शिक्षिका जख्मी हो गई थी. शिक्षिका के जवाब को डीईओ ने तथ्य से परे एवं भ्रामक पाया है. इतना ही नहीं, डीईओ ने शिक्षिका पर असहयोगात्मक रवैया /विद्यालय कर्मियों के बीच समाजस्य स्थापित नही करना/अमर्यादित भाषा का प्रयोग/विधि व्यवस्था खराब करना/विद्यालय का वातावरण दूषित करना व दूसरे शिक्षक को पठन-पाठन नही करने हेतु उकसाना आदि आरोप को प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाया है. उक्त आरोपों के चलते डीईओ ने शिक्षिका को भी निलंबित कर दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
