हत्या के प्रयास मामले का आरोपित गिरफ्तार
भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के भेमुआ गांव में छापेमारी कर हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार नामजद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
सुरसंड. भिट्ठा थाने की पुलिस ने बुधवार की रात थाना क्षेत्र के भेमुआ गांव में छापेमारी कर हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार नामजद आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि केस के अनुसंधानक अपर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार मो जहांगीर आलम के पुत्र मो सोहैल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
60 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
सुरसंड. शराब के नशे में परिवारजनों के साथ बरबस गाली-गलौज व मारपीट करने के आरोपों के तहत एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सुरसंड नगर पंचायत वार्ड संख्या 17 निवासी कपिलेश्वर साह द्वारा दर्ज प्राथमिकी में अपने पुत्र अरुण साह को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता के निर्देश पर पीटीसी मुकेश कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
