अगलगी में फूस का घर जल कर राख
प्रखंड क्षेत्र के ददरी गांव के वार्ड नंबर नौ में गुरुवार को हुई अगलगी में स्व जयसी मुखिया के पुत्र बैद्यनाथ मुखिया का फूस का घर जल कर राख हो गया.
नानपुर. प्रखंड क्षेत्र के ददरी गांव के वार्ड नंबर नौ में गुरुवार को हुई अगलगी में स्व जयसी मुखिया के पुत्र बैद्यनाथ मुखिया का फूस का घर जल कर राख हो गया. हल्ला होने पर ग्रामीणों के सहयोग आग पर काबू पाया गया, जिससे अन्य लोगों का घर जलने से बच गया. जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे परिवार के लोग घर में खाना बना रहे थे. इसी बीच आग लग गई. सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी अमरदीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचे कर मामले की जांच करने के साथ हीं तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराया. कहा कि सीओ को जांच प्रतिवेदन भेजा गया है. नियमानुसार, उचित मुआवजा दिया जाएगा. 81 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुरनहिया : थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की संध्या में बराही मोहन त्रिमुहानी के पास से वाहन जांच के दौरान बाइक की डिक्की से 300 एमएल का 81 बोतल देसी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने परसौनी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर निवासी तस्कर विनय जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है. पीटीसी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
