बैंक मैनेजर को लूटने का प्रयास कर रहा था अपराधी, बचाव में आये युवक को मारी गोली

थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ चौक के समीप एनएच-227 पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.

By VINAY PANDEY | March 25, 2025 10:29 PM

बथनाहा. थाना क्षेत्र के पंथपाकड़ चौक के समीप एनएच-227 पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद अपराधी फरार हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी युवक को सीतामढ़ी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के इंदरवा गांव निवासी रामजनम राय के करीब 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी है. जख्मी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम वह अपने घर से किसी काम के लिए पंथपाकड़ चौक जा रहा था. जख्मी संतोष के चाचा उपेंद्र राय ने बताया कि कुछ अपराधी एक बैंक मैनेजर को लूटने का प्रयास कर रहा था. संतोष बैंक मैनेजर को बचाने का प्रयास किया, तो अपराधियों ने उसे ही गोली मार दी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर एवं बांस-बल्ला लगाकर एनएच को जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर डीएसपी सदर राम कृष्णा मौके पर पहुंचकर जाम समाप्त कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है