सोनपुर किसान मेला के लिए शिवहर के 50 प्रगतिशील किसान रवाना

जिले के प्रगतिशील 50 कृषकों को सोनपुर स्थित एटीएमए (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी) योजना के तहत किसान मेला में परिभ्रमण के लिए डीएओ प्रीति कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर भेजा गया.

By VINAY PANDEY | December 5, 2025 6:18 PM

शिवहर: जिले के प्रगतिशील 50 कृषकों को सोनपुर स्थित एटीएमए (कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन एजेंसी) योजना के तहत किसान मेला में परिभ्रमण के लिए डीएओ प्रीति कुमारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर भेजा गया.जहां इस वर्ष 10 दिसंबर तक सोनपुर किसान मेला का आयोजन किया गया है.डीएओ ने कहा कि सोनपुर किसान मेला में कई सरकारी विभागों के स्टॉल के साथ कृषि विभाग की ओर से राज्य के प्रगतिशील कृषकों द्वारा अपने- अपने प्रदर्श को लेकर प्रदर्शनी स्टॉल लगाया गया.जिसमें शिवहर जिले के किसानों द्वारा नई तकनीकों को देखकर और सीखकर उन्हें अपने खेतों में लागू कर आय में वृद्धि कर सकते हैं.मेला में लगे स्टॉल पर किसानों को कृषि में उन्नत तकनीक, मशीनरी, बेहतर बीज और सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही अपने खेतों में उत्पादकता एवं लाभ प्राप्त कर कृषि की नवीनतम तकनीक से अवगत हुए हैं.इसकी जानकारी लेकर किसान आधुनिक तरीके से खेती करने का गुर सीखकर जिले के अन्य किसानों को खेती करने की जानकारी देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है