पोखर में डूबने से नाबालिग युवती की मौत
डुमरा थाना क्षेत्र के कोम्हरा विशनपुर गांव में मंगलवार को पोखर में डूबने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई.
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के कोम्हरा विशनपुर गांव में मंगलवार को पोखर में डूबने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई. सूचना मिलने पर डुमरा थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया गया. मृतका की पहचान कोम्हरा विशनपुर गांव निवासी पवन राय की 14 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, पुष्पा धान काटने के लिए खेत गई हुई थी. इसी दौरान पास स्थित पोखर के किनारे उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चली गई. काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर ग्रामीणों ने खोजबीन की और स्थानीय लोगों की मदद से शव को पोखर से बाहर निकाला. बताया जाता है कि लंबे समय तक पानी में रहने की वजह से उसकी मौत हो गई. घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
