शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

आंबेडकर टावर से सटे पश्चिम एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 35 बोतल देसी शराब के साथ एक साइकिल सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | December 5, 2025 6:20 PM

सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को नगर पंचायत के मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर से सटे पश्चिम एनएच 227 पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 35 बोतल देसी शराब के साथ एक साइकिल सवार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्र श्रीभगवान साह के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि पुअनि हीरालाल पासवान के नेतृत्व में बरामद शराब व साइकिल को जब्त कर तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. –मारपीट का आरोपित गिरफ्तार सुरसंड. स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के हरारी दुलारपुर गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में फरार आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता ने बताया कि केस के अनुसंधानक प्रशिक्षु पुअनि अभिजीत सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तार रामएकवाल मुखिया के पुत्र रोहित मुखिया को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है