जांच टीम बताकर डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक से ठगी
स्वास्थ्य विभाग का पदाधिकारी बताकर एक फर्जी जांच टीम द्वारा शहर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक को चूना लगाने का मामला सामने आया है.
पुपरी. स्वास्थ्य विभाग का पदाधिकारी बताकर एक फर्जी जांच टीम द्वारा शहर के एक डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक को चूना लगाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस घटना की शिकायत कहीं भी नही किये जाने के पीछे ठगी के शिकार सेंटर का निबंधित नही होना है. जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों शहर के नागेश्वर स्थान रोड स्थित एक डायग्नोस्टिक सेंटर में कार से चार लोग पहुंचे. उसके कार पर स्वास्थ्य विभाग का बोर्ड लगा था. चारों लोग डायग्नोस्टिक सेंटर पहुंचकर सिविल सर्जन कार्यालय का जांच टीम बताया. इस फर्जी टीम ने सेंटर के संचालक व कर्मियों का मोबाइल व लैपटॉप जब्त कर लिया. जांच व कागज दिखाने के नाम पर पैसे की मांग करने लगे. फर्जी टीम द्वारा पैसे नही देने पर कार में बैठाने की धमकी दिया गया. इसके बाद डरे संचालक व कर्मियों द्वारा मोबाइल व लैपटॉप वापस करने की विनती किया गया. तब टीम ने काउंटर में रखा कथित 40 हजार रुपये लेकर चलते बना. बताया गया कि फर्जी टीम में दो लोग मास्क पहने थे. घटना की शिकायत नही करने के पीछे से निबंधित नही होना बताया गया. इस संबंध में पीएचसी सह अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ कफील अख्तर अंसारी ने बताया कि इस घटना की किसी सेंटर संचालक द्वारा उनसे शिकायत नहीं किया गया है. शिकायत मिलने पर जांच होगी. उन्होंने इस तरह के फर्जी जांच टीम से बचने की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
