sitamarhi news : बेलवा पररी बांध से युवक का शव बरामद

थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बेलवा पररी बांध से सोमवार की देर शाम पुलिस ने लगभग 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया.

By VINAY PANDEY | April 22, 2025 9:36 PM

मेजरगंज. थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव बेलवा पररी बांध से सोमवार की देर शाम पुलिस ने लगभग 25 वर्षीय एक युवक का शव बरामद किया. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि बांध पर सड़क के किनारे हैंडीकैप रिक्शा पर युवक का शव पड़ा मिला. मृतक के दावेदार परिजन अथवा शव की शिनाख्त कोई अन्य भी घटनास्थल या पुलिस के समीप नहीं पहुंच पाया है, जिससे मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है