Sitamarhi : बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 138 वीं जयंती मनायी गयी

इस दौरान उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की गई.

By FANINDRA KUMAR JHA | October 21, 2025 6:28 PM

पुपरी.

सूबे के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 138 वीं जयंती मंगलवार को नगर के राजबाग मुहल्ला स्थित समाजसेवी इंद्र कुमार सिंह के आवास पर डाॅ एनएन शर्मा की अध्यक्षता में मनाई गई. इस दौरान उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तृत चर्चा की गई. कार्यक्रम में डाॅ मृत्युंजय कुमार, हृषिकेश कुमार चौधरी, मदन मिश्र, अंजनी सिंह, एसके सुमन, अरविंद ठाकुर, प्रभात कुमार चंदन, सुधीर चौधरी, नवीन ठाकुर, धनंजय चौधरी, शुभम ठाकुर, गिरधारी ठाकुर, रवि वर्मा, दिवस झा, सतीश कुमार, सोनू पांडेय, रंजीत कुमार मुन्ना, आशीष कुमार, आर्यन राज, प्रिंस कुमार, नीलमणि ठाकुर, कुमुद चौधरी, अनिल कुमार, राजन, गौरव झा, कन्हैया झा व संदीप मिश्रा समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है