तरियानी के मोतनाजे बागमती नदी में डूबने से किशोर की मौत
थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतनाजे गांव में शुक्रवार को दोपहर के करीब बागमती नदी में नहाने के दौरान एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई.
तरियानी: थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतनाजे गांव में शुक्रवार को दोपहर के करीब बागमती नदी में नहाने के दौरान एक बच्चे की डूबकर मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान स्थानीय शंभू सहनी के 12 वर्षीय पुत्र साजन कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि साजन कुमार होली खेलने के बाद दोस्तों के साथ बागमती नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में पैर पिछले जाने के कारण डूब गया.जिसके बाद अन्य बच्चों द्वारा शोरगुल करने पर परिजन बागमती नदी पहुंचे .जहां स्थानीय लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव नदी से बरामद कर बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दूसरी ओर बच्चों की मौत के बाद परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
