sitamarhi news : एसआईटी में तीन दिवसीय टेक फेस्ट सम्पन्न, छात्र-छात्राओं ने दिखायी अपनी प्रतिभा
सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित एसआईटी टेक कृति के तीसरे दिन बुधवार को तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.
डुमरा. सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित एसआईटी टेक कृति के तीसरे दिन बुधवार को तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इस दौरान तकनीकी एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तहत विविध रचनात्मक, तकनीकी व बौद्धिक प्रतियोगिताओं के साथ तीन दिवसीय आयोजन संपन्न हुए. इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने आईडियाथॉन, निबंध लेखन, टाउन प्लानिंग, टेक क्विज, ई-गेमिंग, आर्ट गैलरी, योग प्रतियोगिता व ब्रिज-ओ-मेनिया जैसे आयोजन में शामिल होकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आईडियाथॉन सेमिनार में प्रतिभागियों ने नवाचार पर आधारित विचारों को प्रस्तुत किया. पहले चरण में पिचिंग व दूसरे में प्रोटोटाइप प्रदर्शित किए गए. इस प्रतियोगिता का संयोजन चंद्रवर्ण कुमार, इशा कुमारी व नविका झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
