sitamarhi news : एसआईटी में तीन दिवसीय टेक फेस्ट सम्पन्न, छात्र-छात्राओं ने दिखायी अपनी प्रतिभा

सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित एसआईटी टेक कृति के तीसरे दिन बुधवार को तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ.

By VINAY PANDEY | April 23, 2025 10:15 PM

डुमरा. सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित एसआईटी टेक कृति के तीसरे दिन बुधवार को तकनीकी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. इस दौरान तकनीकी एवं सांस्कृतिक महोत्सव के तहत विविध रचनात्मक, तकनीकी व बौद्धिक प्रतियोगिताओं के साथ तीन दिवसीय आयोजन संपन्न हुए. इंजीनियरिंग के छात्र-छात्राओं ने आईडियाथॉन, निबंध लेखन, टाउन प्लानिंग, टेक क्विज, ई-गेमिंग, आर्ट गैलरी, योग प्रतियोगिता व ब्रिज-ओ-मेनिया जैसे आयोजन में शामिल होकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. आईडियाथॉन सेमिनार में प्रतिभागियों ने नवाचार पर आधारित विचारों को प्रस्तुत किया. पहले चरण में पिचिंग व दूसरे में प्रोटोटाइप प्रदर्शित किए गए. इस प्रतियोगिता का संयोजन चंद्रवर्ण कुमार, इशा कुमारी व नविका झा ने किया.

वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने समसामयिक विषयों पर विचारशील लेखन प्रस्तुत किया. जबकि टाउन प्लानिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्मार्ट शहरों की योजनाएं प्रस्तुत किया. इसी तरह टेक क्विज प्रतियोगिता, ई-गेमिंग प्रतियोगिता, आर्ट गैलरी, योग व ब्रिज-ओ-मेनिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है