चेतावनी के बाद भी प्रधान शिक्षक को नहीं सौंप रहे प्रभार
डीईओ के बार-बार के निर्देश व चेतावनी के बावजूद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक का प्रभार संबंधित प्रधान को नहीं सौंप रहे है.
सीतामढ़ी. डीईओ के बार-बार के निर्देश व चेतावनी के बावजूद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक का प्रभार संबंधित प्रधान को नहीं सौंप रहे है. इसकी शिकायत मिलने पर डीईओ ने गंभीरता से लिया है और कहा है कि 31 दिसंबर तक प्रभार नहीं सौंपने वाले प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के साथ ही एक सप्ताह का वेतन कटौती करने की चेतावनी दी है.
— तीन पत्रों पर भी नहीं सुन रहे प्रभारी
बताया गया है कि डीईओ के स्तर से 22 अगस्त 25, 28 नवंबर, व आठ दिसंबर 25 को पत्र भेज वित्तीय सहित प्रभार सौंपना का आदेश दिया था. बाबजूद कुछ विद्यालयों में प्रभार नहीं सौंपा गया है. शिकायत मिलने पर डीईओ गंभीर हो गए है और ऐसे प्रभारियों की उक्त कार्यशैली को उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करार दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
