नये साल के जश्न में मौसम का खलल, कोल्ड डे रहेगा साल का पहला दिन
एक तरफ लोग नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं. वहीं, दूसरी ओर खराब मौसम नये साल के जश्न में खलल डालने को तैयार है.
सीतामढ़ी. एक तरफ लोग नये साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं. वहीं, दूसरी ओर खराब मौसम नये साल के जश्न में खलल डालने को तैयार है. बुधवार को 14वां दिन रहा, जब जिले में धूप नहीं निकली. कभी पांच तो कभी दस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सर्द पछुआ हवा चलती रही. आसमान में कोहरा छाया रहा. दिन में भी अंधेरा जैसा वातावरण बना रहा. ठिठुरन पैदा कर रही ठंड से बचने को अलाव के पास बैठकर दिन गुजारने का अलावा लोगों के पास कोई चारा नहीं था. सड़कों पर वाहनों की संख्या काफी कम दिखी. चौक-चौराहों व बाजारों में भी चहल-पहल कम रही. हर तरफ लोग पिछले एक पखवारे से पड़ रही असहनीय ठंड पर चर्चा करते दिखे. ठंड से राहत के बजाय स्थिति और बदतर होती जा रही है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को भी जिले का न्यूनतम तापमान करीब नौ व अधिकतम तापमान करीब 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि यही स्थिति अगले तीन दिन रहने वाली है. नया साल का पहला दिन कोल्ड डे रहने का अनुमान है. पांच से दस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चलने की संभावना है. वहीं, नये साल के पहले दिन जिले का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री व अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. यानी नया साल का पहला दिन अबतक का सबसे ठंडा दिन रहने की संभावना है, इसलिये नये साल का जश्न सावधानी के साथ मनाने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
