सहियारा में सेंधमारी कर दो घरों से नौ लाख की संपत्ति की चोरी
सहियारा थाना के समीप सोमवार की रात तीन घरों में सेंधमारी अज्ञात चोरों द्वारा लाखों मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गयी.
बथनाहा. सहियारा थाना के समीप सोमवार की रात तीन घरों में सेंधमारी अज्ञात चोरों द्वारा लाखों मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल की. इस संबंध में पीड़ित गृहस्वामी द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाने के करीब मनोज चौधरी के घर के दीवार में सेंधमारी कर 25 हजार रुपए नगदी व सोने के आभूषणों समेत करीब आठ लाख रुपए की संपत्ति की चोरी का दावा किया गया है. वहां से करीब आधा किमी की दूरी पर स्थित राकेश सिंह के घर से भी चोरों ने 20 हजार रुपए नगदी व करीब 60 हजार रुपए के आभूषण की चोरी कर ली. पास स्थित बेचन सिंह घर में जब चोर प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, तो गृहस्वामी की निंद खुल गयी और चोर-चोर कहकर शोर मचाने लगे. इसके बाद ग्रामीणों को एकत्रित होता देख सभी चोर दक्षिण दिशा में सरेह की ओर भाग निकले. चोरों की संख्या चार बतायी गयी. स्थानीय थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल चोरों का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी गयी है. जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
