किराना दुकान का वेंटिलेटर तोड़कर कई सामान की चोरी

थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत के मधुबनी चौक चिमनी के समीप स्थित किराना सह अनाज खरीद बिक्री की दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा नगद समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली गयी.

By VINAY PANDEY | December 30, 2025 7:18 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल पंचायत के मधुबनी चौक चिमनी के समीप स्थित किराना सह अनाज खरीद बिक्री की दुकान में सोमवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा नगद समेत हजारों की संपत्ति चोरी कर ली गयी. सूचना मिलने पर पुलिस खोजी कुत्ते के सहयोग से घटना की जांच कर घटनास्थल के समीप एक घर से संदिग्ध कपड़ा बरामद किया है. जानकारी के अनुसार, हरसाहा निवासी सुनील कुमार यादव का मधुबनी ईंट-भट्ठा के समीप किराना सह अनाज खरीद बिक्री का दुकान है. घटना की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे वेंटिलेटर को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर गल्ला में रखा 70 हजार नगद, चेक बुक, एटीएम समेत अन्य कागजात चोरी कर लिया गया . मंगलवार को दुकान पहुंचने पर दुकानदार सुनील को घटना की जानकारी मिलने पर थाना को सूचना दिया. थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने घटनास्थल की जांच कर सीतामढ़ी से खोजी कुत्ता मंगा कर घटनास्थल के समीप स्थित एक घर से संदिग्ध कपड़ा जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है