बेलसंड में ट्रक से कुचलकर महिला की मौत

थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के पास मंगलवार की दोपहर ट्रक से कुचलकर एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | December 30, 2025 7:21 PM

बेलसंड(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव के पास मंगलवार की दोपहर ट्रक से कुचलकर एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान गांव के ही वार्ड नंबर 14 निवासी स्व शिवशंकर मंडल की 58 वर्षीया पत्नी मालती देवी के रुप में की गयी है. दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया है. हालांकि दुर्घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला. बाद में पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक जब्त कर लिया. जानकारी के अनुसार, मालती देवी दिन के करीब तीन बजे मायका से सुसराल लौटी थी. सड़क क्रॉस करने के दौरान ट्रक से कुचल गयी तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. महिला की मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. समाचार संकलन तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. डुमरा में ठंड लगने से बुर्जुग किसान की मौत सीतामढ़ी. जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव में सोमवार को ठंड लगने से बुर्जुग किसान की मौत हो गयी. जिसकी पहचान गांव के ही 65 वर्षीय सोगारथ दास के रुप में की गयी है. मुखिया संजीव कुमार बाजीतपुरी ने ठंड से मौत की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार, सोगारथ दास सोमवार को गेहूं के खेत से काम कर घर लौटे थे. इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उन्हें सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया है कि सोगारथ दास अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे. उनके निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय मुखिया के अलावा वार्ड सदस्य प्रतिनिधि धीरज कुमार तथा समाजसेवी अंशु कुमार पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. सभी ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है