बागमती के जलस्तर में तेजी से वृद्धि, तटबंध के अंदर बसे गांवों में मंडराया बाढ़ का खतरा,
नेपाल के तराई में हो रही भारी बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है.
रून्नीसैदपुर. नेपाल के तराई में हो रही भारी बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि जारी है. जलस्तर में आयी उफान से बागमती तटबंध के अंदर बसे प्रखंड क्षेत्र के शिवनगर, भरथी, रक्सिया, बघौनी, रमनगरा, तिलकताजपुर के कई वार्ड व इब्राहिमपुर गांव का पुराना वास व गढ़ टोला समेत करीब आधा दर्जन से अधिक गांव के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. इन गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लोग भयभीत दिख रहे हैं. नदी के कटाव के खतरे से लोगों में भय का माहौल कायम हो गया है. विगत कई दशकों से प्रतिवर्ष बाढ़ की त्रासदी झेलना यहां के लोगों की नियति बन चुकी है. इन्ही में से एक है तिलकताजपुर पंचायत का भरथी गांव. बागमती तटबंध के अन्दर बसे गांव के लोगों को नदी पार कर तटबंध पर आने-जाने का एकमात्र सहारा नाव बन गया है. भरथी गांव निवासी समाजसेवी दिग्विजय सिंह, सौरभ कुमार, रणधीर कुमार व रामनारायण सिंह ने बताया कि बागमती नदी के दोनों तटबंधों के अंदर बसे भरथी गांव के लोगों के आवागमन के लिये बागमती के मुख्य धारा में एक भी सरकारी नाव की व्यवस्था नहीं है. उन लोगों के अनुसार नदी के द्वारा जारी कटाव से गांव के रामजानकी मन्दिर भरथी समेत गांव के कई लोगों के घरों के अस्तित्व पर खतरा मंडराता दिख रहा है. समाजसेवी दिग्विजय सिंह ने डीएम को आवेदन भेज कर बागमती नदी के द्वारा जारी कटाव की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. वहीं, शिवनगर, रक्सिया व इब्राहिमपुर जैसे गांव के लोगों को अब तटबंध तक आने के लिये नाव ही एकमात्र सहारा बन चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
