इमरजेंसी वार्ड में चार की जगह एक शिफ्ट में मात्र एक जीएनएम

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्य कर्मी की कमी हो गयी है. जिसके कारण एक शिफ्ट में चार स्वास्थ्य कर्मी की जगह पर एक जीएनएम काम करने पर मजबूर हैं.

By VINAY PANDEY | March 23, 2025 7:35 PM

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्य कर्मी की कमी हो गयी है. जिसके कारण एक शिफ्ट में चार स्वास्थ्य कर्मी की जगह पर एक जीएनएम काम करने पर मजबूर हैं. इमरजेंसी वार्ड के इंचार्ज नलिन रंजन ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड में तीन शिफ्ट में स्वास्थ्य कर्मी की ड्यूटी का रोस्टर बनायी गयी है. इमरजेंसी वार्ड के स्वास्थ्य कर्मी का ड्यूटी सुबह आठ से दोपहर दो बजे, दोपहर दो से रात आठ बजे व रात आठ से सुबह आठ बजे तक रहता है. जिसमें सुबह की शिफ्ट में चार स्वास्थ्य कर्मी, दोपहर में तीन स्वास्थ्य कर्मी व रात में चार स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगी रहती है. बुधवार 19 मार्च को उपाधीक्षक कार्यालय से निकले आदेश पर इमरजेंसी वार्ड में काम कर रहे कई कर्मी आइसीयू वार्ड में वापस चले गए. जिसके कारण इमरजेंसी वार्ड में कर्मी की कमी हो गयी. इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात जीएनएम रीता कुमारी ने बताया कि मेरे साथ जीएनएम दिव्या के साथ एक दूसरी जीएनएम ड्यूटी कर रही थी. लेकिन, दिव्या वापस आइसीयू में चली गयी. वहीं, दूसरी जीएनएम छुट्टी पर चली गयी है. जिसके कारण अकेले ही चिकित्सक के साथ ड्यूटी करनी पड़ती है. बतायी कि हमेशा डर बना रहता है कि एक साथ अधिक मरीज इमरजेंसी वार्ड में इलाज के लिए नहीं पहुंच जाए. जानकारी के अनुसार, आइसीयू वार्ड में बुलाये सभी स्वास्थ्य कर्मी के पास अभी कोई कार्य नहीं है. आइसीयू वार्ड अभी तक चालू नहीं की गयी है. उपाधीक्षक डॉ सुधा झा ने बताया कि 12 स्वास्थ्य कर्मी को आइसीयू वार्ड को लेकर वापस बुलाया गया है. कुछ कर्मी इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे. जल्द ही इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्य कर्मी की कमी दूर हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है