मिथिला जोन अंडर- 23 में 144 रनों से मुजफ्फरपुर की जीत

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में मिथिला जोन के अंडर- 23 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को मुजफ्फरपुर व शिवहर की टीम के बीच मैच हुआ.

By VINAY PANDEY | March 19, 2025 9:45 PM

सीतामढ़ी. बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान व जिला क्रिकेट संघ के संयोजन में मिथिला जोन के अंडर- 23 क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को मुजफ्फरपुर व शिवहर की टीम के बीच मैच हुआ. मुजफ्फरपुर की टीम काफी रनों के अंतर से जीत दर्ज की. गौरतलब है कि उक्त मैच जानकी स्टेडियम, डुमरा में चल रहा है. यह मैच काफी रोमांचक रहा. मैच में शिवहर की टीम टॉस जीतकर पहले क्षेत्र रक्षण करने का निर्णय लिया. मुजफ्फरपुर की टीम पहले बल्लेबाजी कर 49.1 ओवर में 229 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

— शुभम ने लिए तीन विकेट

उक्त मैच में आदित्य ने 8 रन, अभिनव ने 12 रन, अभिषेक ने 14 रन, भरत ने 71 रन, रवि ने 24 रन, वासुदेव ने 17 रन, राहुल ने 25 रन व शुभम ने 24 रन बनाए. इधर, शिवहर टीम के गेंदबाज शुभम तिवारी ने तीन विकेट, मनीष व राहुल ने दो-दो विकेट, युवराज सिंह व कमलेश ने एक-एक विकेट लिए. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए शिवहर की टीम 28.3 ओवर में मात्र 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

— मुजफ्फरपुर के शुभम ने लिए पांच विकेट

दूसरी पारी के मैच में शिवम झा ने छह रन, पियूष ने 13 रन, अभिषेक ने सात रन, राज कुमार ने 14 रन, अरिहंत ने 11 रन व कमलेश ने 16 रन बनाए. वहीं मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज शुभम कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट, रवि ने 2 विकेट, राहुल व आर्यन ने एक-एक विकेट लिए. इस तरह मुजफ्फरपुर की टीम 144 रनों के अंतर से शिवहर की टीम को शिकस्त दी.””””मैन ऑफ द मैच ” का खिताब मुजफ्फरपुर टीम के गेंदबाज शुभम कुमार को मिला. शुभम को अंपायर वेद प्रकाश ने पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी प्रदान किया. साथ हीं पंजा लेने पर उन्हें गेंद प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है