स्कॉर्पियो की ठोकर से सड़क पार कर रहे अधेड़ की मौत

थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच-22 स्थित भगवानपुर मोड़ पर सड़क दुघर्टना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | March 16, 2025 8:15 PM

बथनाहा. थाना अंतर्गत मुजफ्फरपुर-सोनबरसा एनएच-22 स्थित भगवानपुर मोड़ पर सड़क दुघर्टना में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी मो अकबर के करीब 48 वर्षीय पुत्र मो रहमत दर्जी रूप में की गयी. सड़क पार करने के दौरान अज्ञात बेकाबू स्कॉर्पियो ठोकर मारकर फरार हो गया. घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गयी. इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाने की कोशिश की जा रही थी, इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी करने लगी, लेकिन परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है