महिसौथा गांव निवासी मजदूर की मणिपुर में हुई मौत

महिसौथा गांव के एक युवक की मौत मणिपुर के खाबम बाजार में 14 मार्च को हो गयी. मृतक महिसौथा गांव के बिंदेश्वर राय के पुत्र लालबाबू राय(36 वर्ष) बताया गया है.

By VINAY PANDEY | March 16, 2025 8:13 PM

बोखड़ा. प्रखंड के महिसौथा गांव के एक युवक की मौत मणिपुर के खाबम बाजार में 14 मार्च को हो गयी. मृतक महिसौथा गांव के बिंदेश्वर राय के पुत्र लालबाबू राय(36 वर्ष) बताया गया है. वह चार वर्षों से मणिपुर के खाबम बाजार में मजदूरी का काम करता था. 14 मार्च को दिन के दो बजे शौच के लिए गया था, जहां शौचालय में ही उसका लुढ़का हुआ मृत शव पाया गया. स्थानीय थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया. उसके मौत के कारणों का पता नही चल पाया है. घटना के बाद मृतक के परिजन में कोहराम मच गया है. जिला पार्षद नंद कुमार यादव एवं प्रमुख सुधीर कुमार साह ने गहरी संवेदना प्रकट करते हुए परिजन को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है