sitamarhi news : गायब किशोर बैरगनिया से सकुशल बरामद

नगर थाने की पुलिस ने भासर गांव के वार्ड नंबर दो से गायब किशोर को बैरगनिया से सकुशल बरामद कर लिया.

By VINAY PANDEY | May 2, 2025 9:16 PM

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने भासर गांव के वार्ड नंबर दो से गायब किशोर को बैरगनिया से सकुशल बरामद कर लिया. इस संदर्भ में किशोर सुजीत कुमार(16 वर्ष) के पिता किसन ठाकुर ने एक मई 2025 को नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी में पुत्र के अपहरण की बात कही थी. सूचना व प्राथमिकी दर्ज करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा के नेतृत्व में विशेष टीम ने सुजीत कुमार को बैरगनिया से बरामद कर लिया. सदर एसडीपीओ-1 ने बताया कि बरामद किशोर ने पूछताछ में उधार के चार हजार रूपया चुकाने के लिए माता-पिता को बताये बगैर कमाने बैरगनिया चला गया था. कार्रवाई टीम में नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, भासर पुलिस पिकेट इंचार्ज अनुराग कुमार व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है