रीगा में दुकान का ताला काटकर 30 लाख मूल्य के सरिया की चोरी

थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव (एनएच 22) स्थित शिव शक्ति ट्रेडर्स का ताला काटकर चोरों ने तकरीबन 30 लाख मूल्य के सरिया की चोरी कर ली.

By VINAY PANDEY | March 19, 2025 9:49 PM

रीगा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव (एनएच 22) स्थित शिव शक्ति ट्रेडर्स का ताला काटकर चोरों ने तकरीबन 30 लाख मूल्य के सरिया की चोरी कर ली. घटना मंगलवार देर रात की है. बुधवार की सुबह जब दुकान मालिक अमरेंद्र कुमार दुकान पर गए तो दुकान के मेन गेट का ताला कटा हुआ पाया. अंदर जाने के बाद देखा कि लगभग 50 टन सरिया गायब है. इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं रामनगरा पुलिस विकेट को दी गयी. लेकिन पुलिस के नहीं पहुंचने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता गया. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा स्थानीय थाना पुलिस के साथ दिन के 12 बजे घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. दुकान मालिक ने बताया कि यहां लोहे का सरिया, सीमेंट, बालू और गिट्टी का गोदाम है. जबकि एक दुकान रामनगरा गांव के शंकर चौक पर भी है. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि चोर बजाप्ता ट्रक लेकर आया था. सभी सामान को ट्रक पर लादकर फरार हो गया. चोरों ने सबसे पहले मेन द्वारा का ताला काट कर सबसे पीछे गेट का ताला काट दिया. उसके बाद चोरों ने दो शटर का ताला काटा. सबसे पहले गोदाम के अंदर खड़े ट्रैक्टर के बैटरी चोरी की एवं दुकान के अंदर बने काउंटर को तोड़ दिया. चोरी की इस घटना को लेकर दुकान मालिक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की गयी है. जल्द ही चोरी का खुलासा कर संलिप्त चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

— चोरी की घटना से व्यवसायियों में है दहशत

चोरी की इस इस घटना के बाद रामनगरा गांव के व्यवसायियों में दहशत है. इस घटना से पूर्व रामनगरा बाजार चौक पर कई घटनाएं घट चुकी है. छह माह पूर्व बाजार पर स्थित प्रेमचंद सिंह की दुकानों में सेंधमारी कर चोरों ने हजारों रुपए की चोरी की थी. इससे पहले बाजार पर संजय पटेल की कपड़ा दुकान का ताला काटकर चोरों ने लाखों रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर ली थी. वहीं, एनएच के बगल स्थित रामबली सिंह के दुकान का ताला काट कर चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा लिया था. इन सभी मामलों में पुलिस के खाली हाथ है. एक भी चोर की गिरफ्तारी आज तक नहीं हो पायी. मालूम हो कि रामनगरा गांव में पुलिस पिकेट की स्थापना की गयी है. पुलिस पिकेट के होते हुए भी यहां चोरी धड़ल्ले से हो रही है. चोरी की सूचना देने के बाद भी रामनगरा पुलिस पिकेट के प्रभारी फोन नहीं उठाते हैं. जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है