3.78 लाख भारतीय करेंसी के साथ हवाला कारोबारी गिरफ्तार
सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले की सशस्त्र पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3.78 लाख भारतीय करेंसी के साथ एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया.
बैरगनिया/रौतहट(नेपाल). सीमावर्ती नेपाल के रौतहट जिले की सशस्त्र पुलिस ने चेकिंग के दौरान 3.78 लाख भारतीय करेंसी के साथ एक हवाला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. आवश्यक कार्रवाई के लिए उसे रौतहट जिला मुख्यालय, गौर भंसार कार्यालय को सौंप दिया है. जिला सशस्त्र पुलिस के सूत्रों ने बताया कि जिले के दुर्गा भगवती गांवपालिका वार्ड नंबर-चार पचरुखी निवासी राजकुमार सुढी भारतीय सीमा से जुड़े ब्रह्मपुरी गांव होकर साइकिल से नेपाल में शनिवार को शाम को प्रवेश किया. शंका होने पर चेकिंग के क्रम में पाया गया कि एक नाइलॉन के झोला आलू के अंदर छुपाकर रखे गए उक्त भारतीय करेंसी को जब्त कर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
